12 राशियों का वार्षिक फल 2025 क्या हैं ?

 2025 में आप भी अपनी राशि का फल देखे और उसके अनुकूल कार्य करें 


(1)  मेषराशि 

मेषराशिवालों के लिए यह वर्ष संघर्षपूर्ण रहेगा । शनि की साढ़ेसाती के कारण स्वास्थ्य सम्बन्धित परेशानी बनी रहेगी । मानसिक तनाव रहेगा । घरेलु समस्याओं को लेकर परेशानियाँ बढ़ेगी । आर्थिक मामलों में उतार - चढा़व की स्थिति बनी रहेगी । वाहन चलाने में सावधानी बरतनी चाहिए । व्यापार क्षेत्र में अत्यधिक परिश्रम से सुधार आयेगा । शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए दाम्पत्य जीवन में मतभेद की स्थिति बनी रहेगीं । सरकारी कर्मचारियों को व्यस्तता रहेगी । माता- पिता का स्वास्थ्य बाधायुक्त रहेगा । सन्तान से मनमोटाव रहेगा । निर्थक दौड़ - धूप रहेगी । सगे सम्बन्धियों से सहयोग प्राप्त होगा । विद्यार्थी वर्ग को मेहनत से सफलता मिलेगी । धीमी गति से भाग्य का उदय होगा हनुमान चालीसा सुन्दरकाण्ड का पाठ करना चाहिए । 2.3.9 मास कष्टदायक रहेंगे ।  

(2) वृषराशि

वृषराशि वालों के  लिए यह वर्ष सामान्य शुभदायक रहेगा । स्वास्थ्य सम्बन्धित विशेष परेशानी हो सकती हैं । मानसिक स्वास्थ्य के प्रति विशेष सचेत रहना चाहिए । आर्थिक स्थिति में सुधार होगा । जमा पूँजी के धन में वृद्धि होगी । वाहन खरिदने की योजना बनेगी । सम्पत्ति के सम्बन्ध में पारिवारिक विवाद सम्भव है । व्यापार में सामान्य लाभ होगा । कार्य़ क्षेत्र में प्रगति होगी । दाम्पत्य जीवन में कटुता आयेगीं । सन्तान सम्बन्धी चिन्ता रहेगी । वर्ष के उत्तरार्ध में सन्तान के लिए अच्छी खबर आयेगी । माता - पिता का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । विद्यार्थी वर्ग को सफलता मिलेगी । घर में माँगलिक कृत्य होंगे । 2,4,7, मास कष्टदायक रहेगें ।    

(3) मिथुनराशि 

मिथुनराशि वालों के लिये यह वर्ष उन्नतिकारक होगा । समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी । स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । धन का आवागमन बना रहेगा । अनावश्यक खर्च अधिक होगें । भूमि-मकान वाहन इत्यादि के क्रय विक्रय का योग बनेगा सन्तान से सुख मिलेगा । सन्तान की उन्नति होगी । शत्रु वर्ग से सावधानी रखनी चाहिए । दाम्पत्य जीवन सुखमय होगा । व्यवसाय में लाभ होगा । नौकरी में पदोन्नति का योग है । विद्यार्थी वर्ग को मेहनत से अच्छी सफलता मिलेगी । किसी नये कार्य का श्रीगणेश होगा माता पिता का स्वास्थ्य समान्य रहेगी 1,5,9, मास कष्टदायक रहेगें । 

(4) कर्कराशि

कर्कराशि वालों के लिए यह वर्ष शुभदायक रहेगा वर्ष में कई उन्नति कारक योग बनेंगे । स्वास्थ्यबाधा युक्त रहेगा । आर्थिक क्षेत्र में प्रयासो से सफलता मिलेगी रका हुआ धन प्राप्त होगा । नवीन सम्पत्ति खरीदने का योग सफल होगा । व्यापार में लाभ होगा नौकरी वालों की पदोन्नति का योग है । सन्तान से सुख प्राप्त होगा । माता के लिए यह वर्ष कष्टदायक रहेगा । किसी नये कार्य का श्रीगणेश होगा । परिवार में माङ्गलिक कार्यक्रम होगें । विद्यार्थी वर्ग को सफलता मिलेगी । माता पिता को तीर्थ यात्रा का अवसर प्राप्त होगा । 2,8,10, मास कष्टदायक रहेगें ।  

(5) सिंहराशि 

सिंहराशि वालों के लिए यह वर्ष कष्टदायक रहेगा मई २०२५ से शनि की ढ़ैया प्रारम्भ होने से स्वास्थ्य सम्बन्धित कई परेशानियाँ रहेगीं सम्पत्ति सम्बन्धित विवाद हो सकता हैं । जल्दबाजी में निर्णय लेने से हानि हो सकती है । वाहन चलानें में सावधानी बरतनी चाहिए । मित्रों का सहयोग बना रहेगा । मानसिक कष्ट से निर्थक दौड़ - घूप हो सकती है । आयात निर्यात के क्षेत्र में संलग्न व्यक्तियों को नुकसान हो सकता है । सरकारी क्षेत्र में कार्यरत लोगों को सघर्ष करना पडे़गा । कोर्ट कचहरी के क्षेत्र में कार्य विस्तार हो सकता है । सन्तान से सुक प्राप्त होगा । आय में उतार चढा़व की स्थिति बनी रहेगी । माता - पिता का स्वास्थ्य बाधायुक्त रहेगा । विद्यार्थी वर्ग को मेहनत से अधिक सफलता मिलेगीं । शेयर बाजार में नुक्सान सम्भव है । हनुमान चालीसा एवं सुन्दरकाण्ड का पाठ करना चाहिए । 2,4,8, मास कष्टदायक रहेंगे । 

(6) कन्याराशि 

कन्याराशि वालों के लिए यह वर्ष सामान्य शुभदायक रहेगा । कुछ महत्वपूर्ण कार्यों में संघर्ष बढ़ सकता हैं । उदर - अस्थि रोग से सावधान रहना चाहिए । आर्थिक मामलों में अच्छी सफलता मिलेगी । धन बचत पर ध्यान देना चाहिए अनावश्यक खर्च बढ़ सकता है । सम्पत्ति खरीदनें का योग बनेगा व्यवसाय में परिश्रम करने से भी सफलता नहीं मिलेगी । सहयोगी तथा मित्रों से मनमोटाव होगा माता - पिता का स्वास्थ्य ठिक एवं सुखमय रहेगा । सन्तान की उन्नति होगी दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा । राजनीतिक व्यक्तियों के लिए यह वर्ष अच्छा नहीं रहेगा । विद्यार्थी वर्ग को सफलता मिलेगी 1,9,12 मास कष्टदायक रहेगें ।  

(7) तुलाराशि 

तुलाराशि वालों के लिए यह वर्ष मिश्रित फल देने वाला रहेगा । स्वास्थ्य सम्बन्धित परेशानी हो सकती है । व्यापार में मंदी का रुख रहेगा । सरकारी कर्मचारियों को व्यस्तता बढ़ेगी इष्ट मित्रों के सहयोग से कार्यक्षेत्र की परेशानियाँ कम होंगी । रूका हुआ धन प्राप्त होगा । वाहन - मकान इत्यादि सम्पत्ति को क्रय करने की योजना बनेगीं माता - पिता का स्वास्थ्य बाधायुक्त रहेगा । सन्तान सम्बन्धी चिन्ता बनी रहेगीं । दाम्पत्य जीवन में मतभेद उत्पन्न होगा । आपसी विवाद को कम करना चाहिए । जल - अग्नि से सावधान रहना चाहिए । सर्राफा व्यापारियों को मन्दी का सामना करना पडे़गा । विद्यार्थीगण को सफलता मिलेगी । नौकरीपेशा वालों का स्थानान्तरण सम्भव हैं । 4,6,9 , मास कष्टदायक  रहेगें ।

(8) वृश्चिकराशि 

वृश्चिकराशि वालों के लिए यह वर्ष अधिकांश रुप से सकारात्मक रहेगा । रुके हुए कार्य बनने की सम्भावना है । शत्रु पक्ष से प्रतिस्पर्धा हो सकती है । इष्ट मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा । सम्पत्ति की खरीद बिक्री का समय अच्छा हैं । आर्थिक स्थिति में सुधार सम्भव हैं । व्यवसाय तथा कृषि कार्य के क्षेत्र में लाभ रहेगा । घर में माङ्गलिक कृत्य सम्भव हैं नौकरी में पदोन्नति तथा व्यापार में सामान्य लाभ होगा । घरेलु स्मस्याओं का हल निकलेगा । सन्तान को पीडा़  होगी । किसी विशिष्ट व्यक्ति का निधन सम्भव हैं । तथा माता - पिता का स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा । विद्यार्थियों को मेहनत करने से सफलता प्राप्त होगी । 8,10,12, मास कष्टदायक रहेगें । 

(9) धनुराशि

धनुराशि वालों के लिए मई से शनि की ढै़या का प्रारम्भ होगा । वर्ष में शनि के आगे पीछे होने से अच्छा तथा खराब फल दोनों होगा । कार्य मे व्यवधान उतपन्न होगा । स्वास्थ्य में उतार - चढा़व रहेगा । सम्पत्ति क्रय विक्रय के कार्यो मे सावधानी बरतनी चाहिए । कोई निर्णय लेने से पहले जल्दबाजी करना नुकसानदायक हो सकता है । अनावश्यक खर्च बढ़ने की सम्भावना है । मानसिक तनाव रहेगा व्यापार क्षेत्र में उतार - चढा़व देखने को मिलेगा । क्रोध पर नियन्त्रण रखना चाहिए । वाहन चलाने में सावधानी बरतनी चाहिए । किसी दूरगामी यात्रा का अवसर मिलेगा । सन्तान सुख की प्राप्ति होगी । माता - पिता का स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा । दाम्पत्य जीवन में सामनजस्य की कमी रहेगी । हनुमान चालीसा तथा सुन्दरकाण्ड का पाठ करना चाहिए । 5,7,11, मास कष्टदायक रहेगा ।।  

(10) मकरराशि 

मकरराशि वालों के लिए यह वर्ष उतार - चढा़व वाला रहेगा । शनि की साढे़साती  का प्रभाव आगे पीछे होते हुए जनवरी 2026 तक रहेगा । स्वास्थ्य बाधायुक्त रहेगा । मानसिक तनाव से पीडा़ होगी । आर्थिक लेन - देन में सावधानी बरतनी चाहिए । धन की हानि सम्भव हैं । कार्य क्षेत्र में विघ्न बाधायें आयेंगी । व्यवसाय  क्षेत्र में कार्यरत लोगों को सफलता मिलेगी । माता - पिता का स्वास्थ्य बाधायुक्त रहेगा । सन्तान सम्बन्धी परेशानी का हल निकलेगा । किसी दूरस्थ यात्रा की योजना बनेगी । वाहन चलानें में सावधानी बरतनी चाहिए । मुकदमे के कार्यो में परेशानी  बढे़गी । हनुमान चालीसा तथा सुन्दरकाण्ड का पाठ आवश्य करें । 3,4,8, मास कष्टदायक रहेंगे ।

(11) कुम्भराशि

कुम्भराशि वालों के लिए यह वर्ष शनि की साढे़साती के प्रभाव वाला रहेगा । शनि की स्वयं राशि होने से ज्यादा प्रभावी नहीं होगा । यह वर्ष विशेष फलदायक रहेगा अधिक संघर्ष एवं परिश्रम करना पढे़गा स्वास्थ्य के सम्बन्ध में चिन्ता बढ़ सकती है । मानसिक तनाव से बचना चाहिए । व्यर्थ का विवाद हो सकता है । जमा पूँजी का सही जगह निवेश करना चाहिए रूका हुआ धन प्राप्त होगा । आजीविका क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को मंदी का सामना करना पडे़गा । नौकरी में पदोन्नति का योग हैं । विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी । सन्तान को लाभ होगा । व्यापार में बढोंत्तरी होगी । किसी नये कार्य का श्रीगणेश होगा । 2,3,11,  मास कष्टदायक रहेंगे ।

(12) मीनराशि 

मीनराशि वालों के लिए इस वर्ष शनि की साढे़साती के प्रभाव उग्र रहने वाला रहेगा । कार्य बनते हुए बिगड़ जायेगें । मानसिक तनाव बढे़गा । कोर्ट - कचहरी के कार्योे में देर हो सकती है । नये विरोधियों से विवाद हो सकता है । स्वास्थ्य सम्बन्धित परेशानी बढे़गी । अस्थि एवं उदर सम्बन्धित परेशानी हो सकती है । आर्थिक क्षेत्र में किये गये कार्य प्रयासो में कम सफलता मिलेगी । लेन देन के मामले में सावधानी बरतनी चाहिए । क्रय - विक्रय या निर्माण का योग बनेगा । दाम्पत्य जीवन में परस्पर तालमेल बना रहेगा । सन्तान पक्ष से निराशा प्राप्त होगी । विद्यार्थीयो को सफलता मिलेगी । हनुमान चालीसा तथा सुन्दरकाण्ड का पाठ आवश्य करना चाहिए । 1,7,11, मास कष्टदायक रहेंगे ।। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.