"ITop 10 Tourist Places In India" भारत में 10 सबसे अच्छे जगह घुमने की कहा हैं ।

 दोस्तो भारत में घुमने की १० सबसे अच्छी जगह जहाँ सबका मन करता हैं ?



हर साल हमारें देश में दुनिया भर के देशों से करोडो़ सैलानी घुमनें के लिए आते हैं । उन्हें हमारें देश की वादियों के साथ - साथ इतिहासिक जगहें इतनी ज्यादा पसंद आती हैं की उनके दिलों में सालों तक India जगहों की यादें बनी रहती हैं । इसी लिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए ले आयें हैं । हमारें प्यारे भारत देश ( Top 10 Tourist Places In India )  जिन्हें शैलानी ज्यादा पसंद करते हैं । तो चलिए प्रारम्भ करते हैं आज की इस पोस्ट कों । 


(1) Delhi दोस्तो भारत की दिल और देश की राजधानी दिल्ली दुनियाँ के उन शहरों में बेसुमार हैं । जहाँ पर इतिहास से जुडी़ कई ऐतिहासिक जगह हमें देखनें के लिए मिलते है । इस शहर में कई ऐसे स्मारक मौजुद हैं 


जो हर साल करोडो़ पर्यटको को अपनी ओर आकर्षित करते हैं । इस शहर में लाल किला कुतुब मीनार गार्डन अग्रसेन की बावली लोधि गार्डन लोटस टेम्पल जैसेें कई स्मारक यहाँ मौजुद हैं । जो पर्यटकों को काफि पसंद आते हैं ।  

इनके अलावा दिल्ली शहर  के बाजार भी यहाँ की काफी शोभा बडा़ते हैं , जो भी पर्यटक दिल्ली आता हैं , वो यहाँ से कुछ - ना कुछ जरूर ले कर जाता हैं । और दोस्तों देश की राजधानी होने के कारण हर पर्यटक यहाँ जरूर आता हैं । दिल्ली आने के लिए कई तरह के साधन मौजुद हैं । 

Agra Uttar Pradesh आगरा दुनियां  में जब - जब हिस्टोरिकल मेमोरी की बात चलती हैं , तब - तब भारत की शान आगरा का ताज महल हमें अग्रणि खडा़ हुआ दिखाई देता हैं । बादशाह शाहजाह द्वारा अपनी पत्निं मुमताज के लिए बनावाया गया यह स्मारक पर्यटको को इतना ज्यादा पसंद आता हैं की इसें देखनें के लिए दुनियां भर से लोग यहाँ आते हैं ।  विदेशों में तो ताज महल बहोत ही ज्यादा पसंद किया जाता हैं । जब भी हमारें देश में कोई विदेशी राजनेता आता है वो एक बार ताज महल को देखनें जरूर जाता हैं । दोस्तों ताजमहल इतना ज्यादा खुबसुरत हैं की दुनियाँ के सात अजुबों में बेशुमार हैं , और यहीं वजह हैं हर साल आने वाले सैलानीयों की संख्या में वृद्धि हो रहीं हैं । 

Jaipur Rajasthan - जयपुर राजस्थान दोस्तों पर्यटकों को वैसे पुरा राजस्थान ही पसन्द हैं लेकिन राजस्थान में भीं पिंक सिटी जयपुर की कुछ अलग हीं बात हैं । ये शहर पर्यटको को अपनी ओर इतना आकर्षित करता हैं की हर कोई यहाँ खीचा चला आता हैैं । इस शहर की हवा में कुछ अलग हीं जादू हैं इसलिए जो भी यहाँ आता हैं वो इस शहर का दिवाना हो जाता हैं । शायद इसी लिए शहर में घुमनें के लिए करोडो़ लोग आते हैं । दोस्तों जयपुर के अलावा जयपुर के आस- पास भी कई सारी ऐसी जगहें हैं जो पर्यटको को काफि पसंद आती हैं । और शायद इसी लिए जयपुर को भारत के टूरिस्ट हब्स में से एक माना जाता हैं । 


Kanyakumari Tamil Nadu - दोस्तों भारत के दक्षिणी छोर पर स्थित कन्याकुमारी भी दुनियाँ भर के शैलानीयों को काफि पसंद आता हैं ये सिटी खुबसूरत तो हैं हीं साथ हीं स्वामि विवेकानन्द का मेडिटेशन केन्द्र होने की वजह से जो भी लोग इस शान्ति की खोज में होते हैं , वो इस जगह को कफि पसंद करते हैं , यहाँ मौजुद विवेकानन्द रोक पर आकर कई लोगों के दिल हल्के हो जाते हैं । दोस्तों यहाॅ मौजुद समन्दर सभी परेशानियों को अपने अन्दर समा लेता हैं । यहाँ की खुबसुरत सनसेट और सनराईस लोगों को इतना लुभाते हैं की हर कोई दोबारा फिर से इस जगह पर आना चाहता हैं । दोस्तों इस जगह पर भी बाकी पर्यटक स्थलों की तरह हीं देश और दुनियाँ से हर साल लाखों टूरिस्ट आते हैं ।   

Darjeeling West Bangal - पर्यटन की दृष्टि से वेस्ट बंगाल का दार्जलिङ्ग शहर भी शैलानियों को काफि पसंद आता हैं , नेचुरल ब्यूटि से सराबोर ये शहर इतना ज्यादा खुबसूरत हैं की हर साल इस जगह आनें वाले पर्यटको की तादात में बडो़त्तरी हो रहीं हैं । यह शहर भारत के उन टूरिस्ट में से एक हैं जो काफि लम्बे समय से देश और दुनियाँ भर के शैलानीयों को अपनीं ओर आकर्षित करता रहाँ हैं । इस शहर में पहाडो़ की खुबसुरती के साथ - साथ नैचूरल ब्युटी के इतने सारे खुबसूरत व्युज हैं जो यहाँ आनें वाले लोगों को काफि पसंद आता हैं दोस्तो ये शहर अपने आप में इतना ज्यादा खुबसूरत हैं की नोर्थ इस्ट घुमनें आने वाला हर व्यक्ति इस जगह पर जरूर आता हैं ।  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.