अचानक सोना चांदी की कीमतों में हुआ बहुत बडा़ बदलाव ।
लगातार सोने और चांदी के दामों में गिरावट जहाँ एक तरफ सोनार भाई परेसान हैं वहीं ग्राहकों को अच्छा खासा फायदा हो रहा रहा हैं । अगर आप भी शादि विवाह के लिए गहने बनवाले के लिए सोच रहें हैं तो यह पोस्ट आप के लिए खास हैं । सोना कुछ लोंगो को मालामाल कर रहा हैं । तो कुछ के लिए यह सर दर्द बना हुआ हैं । आपकों बता दे का अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप के वजह से हलचल हो रहीं हैं । उन्होंने एक वार फिर से चीन पर 104% टैरिफ लगानें का एलान किया हैं । तो आईये जानतें हैं भारतीय बाजार के अनुसार आज के सोने के दाम क्या रहेंगे ।
साथ ही आज 1 किलों चांदी का ताजा भाव क्या हैं ।
आज 1 gm - चाँदी का भाव 97 रूपये 8 gm - चाँदी का भाव 776 रुपये 10 gm - चांदी का भाव 970 रुपये 100 gm - चांदी का भाव 9700 रुपये 1 kg - चांदी का भाव 97000 रुपये हैं । जैसें हि डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 104% टैरिफ लगानें की घोषणा की वैसे हि अगले दिन बाजार में चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली । लेकिन यह तेजी ज्यादा टिकने वाली नहीं रहीं । आज फिर से चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिल रहीं हैं । बताया जा रहा हैं की बिते 1 सप्ताह में चांदी की किमत में करिब 10% प्रतिशत कि हिरावट आ चूकिं है । और यह शिलशिला आगें भी जारी रहेगा ।
आज 18,12 और 24 कैरेट के हिसाब से सोने के ताजा भाव क्या हैं ।
सोने का भाव: 14 अप्रैल 2025 को संयुक्त राज्य अमेरिका के बाजार में सोने के भावों में गिरावट का आकलन किया गया हैं । तो बता दें कि 1. gm सोने का भाव 7004 रुपये हैं , 8 , gm सोने का भाव 56032 हजार रुपये हैं , 10 gm सोने का भाव 70040 रुपये हैं , 100 gm सोनें का भाव 700400 रूपये हैं
सोना और चांदी के भावों में बदलाव का दौर जारी हैं लगातार 2 दिन से धातुओं के भाव में मिला जुला असर के बाद 5 दिनों के भावों में उछाल आया हैं । ऐसे में अनुमान हैं कि आगामी दिनों में सोना और चांदी के भाव बढे़गे । पिछले दिनों चांदी में रिकार्ड तोड गिरावट देखी गई थी और अब तक कि सबसे तेज गिरावट थीं ।
आज 22 कैरेट के सोनें के हिसाब से आज का भाव क्या हैं ।
1. gm - 8560 रूपये हैं , 8.gm सोने का भाव 68480 रूपये 10 . gm सोने का भाव 85600 रूपये , 100 , gm सोने का भाव 856000 रूपये हैं । मार्केट में अफवाहों कि भरमार हैं । इस लिए सहि खबर लेना बहुत जरुरी है ।