नमस्कार Newsusa.in में आपका हार्दिक स्वागत हैं मैं हूँ आनन्द कुमार और आज पाठशाला में खबरों का रिविजन नहीं हैं हम सिधे शुरूआत करेगें ।।

काश्मीर के पहलगाम में आतंकीयों नें धर्म पुछ - पुछ के उन्हे मारा हैं ये बडी़ खबर इस वक्त की हैं ।
हमले से जुडी़ अभी तक की 10 बडी़ खबरें आप को बता देता हूँ ।
1 - पहलगाम में आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत अभी तक की खबर आई हैं । हमले में दो विदेशी नागरिकों की भी मौत ।। आतंकीयों नें पहचान करके हिंदुओं को मारा हैं , ये चश्मदित खुद आरोप लगा रहें हैं ,
गृहमंत्री अमितशाह श्रीनगर पहुंच चुके हैं कल घटना स्थल पर अमितशाह खुद जाएगें इसके अलावा PM Modi जो कीं विदेश दौरे पर हैं उन्होनें फोनपर तुरन्त गृहमंत्री अमित शाह से बात की हैं ।
पहलगाम आतंकीयों के खिलाफ मिशन जारी रहेगा पहलगाम हमले की जांच अब NIA भी कर सकती हैं ।
पहलगाम हमले की जिम्मेदारी TRF ने ली हैं । पहलगाम हमले की साजिश लश्कर और जैश ने रची हैं ।
पहलगाम हमले में घायल महिला का बडा़ दावा भी सामने आगया हैं । कहां जा रहा हैं की जो महिला वहा पर घायल हुई उसका कहना हैं की हमले के वक्त वहां 5 हजार लोग उस मैंदान में जमा थें जहां पर ये हमला किया गया आतंकीयों ने हमले के बाद हंगामा मच गया था । महिला ने कहां की लोगों ने आवाज दि की फायरिंग हो रही हैं । और चलते जाइयें और आगें आगें दौड़ते जा रहे थे हम लोग पर पिछे से लोग आ रहें थें । हमको धक्के दे रहें थें । हम लोग पैरों में भी आ गये थें फिर हमारें पति नें और बच्चे नें हमको उठाया और हम लोगों को सुरक्षित स्थान पर कियें पैर में चोट भी लग गई हैं ।।
क्या मंजर रहा होगा वहा पर जहां पर 5000 लोग पर्यटन के लिए वहां गये हुए थें और वहां अंधा धुंध फायरिंग शुरु हो जाय । और इस लिए अनुमान ये भी लगाया जा रहां हैं कयास ये भी हैं , की हो सकता हैं मरने वालों का आकडा़ बड़ भी सकता हैं अभी तो 27 मरें हैं , और इस वक्त कश्मीर में जो हुआ हैं वो कई गम्भीर प्रश्न खडे़ कर दिये हैं ।
ये तस्बीरे आपकों कश्मीर की दिखा रहें हैं गृहमंत्री अमित शाह पहौच चुके हैं - ये भी जानकारी मिल रहीं हैं ।
जम्मु कश्मीर में आतंकीयों ने ऐेेसे समय में हमला किया जब प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी सउदी अरब की यात्रा पर गयें - जब अमर नाथ यात्रा शुरू होने वाली थी - और ये हमला ऐसे समय में हुआ जब कश्मीर में टूरिस्ट सीजन शुरू होनें जा रहां हैं । आतंकीयों नें पहलगाम के बैसर इलाके एक रिजोर्ट के पास एक हमला किया ।
गृहमंत्री अमित शाह नें अपने ट्विट में ये भी कहा हैं । की इसका हिसाब पुरा लिया जायेंगा ।एक एक आंतकी से हिसाब जिया जाएगा हमला वरो की तलास में सर्च आपरेशन चलाया जा रहां हैं । हमले में सामिल आंतकीयों पहचान करने की कोशिश की जा रहीं हैं । पहलगाम में जो पर्यटक हैं उन सभी को सुरक्षित निकाला जा रहा हैं । कुछ लोगों को एयरलिफ्ट कीया जा रहां हैं - यानी की हालात को फौरन कन्ट्रोल करने की कवायत शुरू हो चुकी हैं । आतंकी हमले की खबर सऊदी अरब में मौजुद पीएम मोदी को जैसे ही मिली उन्होने डायरेक्ट अमित शाह से बात की सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमित शाह से टेलीफोन पर बात की पहलगाम हमले के बारे में अमित शाह ने जानकारी ली और पीएम मोदी नें सभी जरूरी कदम उठाने के लिए कहां पीएम मोदी खुद अमित शाह से कश्मीर जाने के लिए भी कहां असके बाद हमने देखा वे वहां पर पहुत चुके हैं और जानकारी भी प्राप्त किये
पहलगाम में दोपर 1 बजे से 3 बजे के बीच हमला किया । और उसके फौरन ही पीएम मोदी से गृहमंत्री अमित शाह एक्टिव हुए ।।