श्री शनिदेव आरती इन हिन्दी ,

AnandShastri
0

।। श्री शनिदेव आरती ।।

🙏 श्री शनि देव—भक्तों के रक्षक और कर्मों का फल देने वाले देवता। इनकी आरती से भय, बाधा और कष्ट दूर होते हैं तथा जीवन में धैर्य और स्थिरता आती है।


🌟 आरती — श्री शनिदेव 🌟
जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी।
सूर्य पुत्र प्रभु छाया महतारी॥
जय जय श्री शनि देव....

श्याम अंग वक्र-दृष्टि चतुर्भुजा धारी।
नी लाम्बर धार नाथ गज की असवारी॥
जय जय श्री शनि देव....

क्रीट मुकुट शीश राजित दिपत है लिलारी।
मुक्तन की माला गले शोभित बलिहारी॥
जय जय श्री शनि देव....

मोदक मिष्ठान पान चढ़त हैं सुपारी।
लोहा तिल तेल उड़द महिषी अति प्यारी॥
जय जय श्री शनि देव....
देव दनुज ऋषि मुनि सुमिरत नर नारी।
विश्वनाथ धरत ध्यान शरण हैं तुम्हारी॥
जय जय श्री शनि देव भक्तन हितकारी।।
(समाप्त)

🔔 प्रयोग का सुझाव:

शनिवार को शनि देव की आरती और दीपक अर्पित करने से कष्ट-कठोर कार्यों में शीघ्रता से परिणाम मिलते हैं। इस आरती का पाठ श्रद्धा से करें और शनि का ध्यान रखें।

🔗 Related Links


📱 Follow / Share

© 2025 भक्ति संग्रह केन्द्र | All Rights Reserved | Designed by Anand Tripathi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

shastrianand701@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें (0)
3/related/default