श्री बालाजी आरती,

AnandShastri
0
श्री बालाजी आरती | Shri Balaji Ki Aarti Hindi

🙏 बालाजी आरती (Om Jai Hanumat Veera) 🙏

(1)

ओम जय हनुमत वीरा,स्वामी जय हनुमत वीरा ।
संकट मोचन स्वामी,तुम हो रनधीरा ॥
॥ ओम जय हनुमत वीरा..॥

(2)

पवन पुत्र अंजनी सूत,महिमा अति भारी ।
दुख दरिद्र मिटाओ,संकट सब हारी ॥
॥ ओम जय हनुमत वीरा..॥

(3)

बाल समय में तुमने,रवि को भक्ष लियो ।
देवन स्तुति किन्ही,तुरतहिं छोड़ दियो ॥
॥ ओम जय हनुमत वीरा..॥

(4)

कपि सुग्रीव राम संग,मैत्री करवाई।
अभिमानी बलि मेटयो,कीर्ति रही छाई ॥
॥ ओम जय हनुमत वीरा..॥

(अर्थ)

हनुमान जी की यह आरती (ॐ जय हनुमत वीरा) भक्तों के संकट और भय को दूर करती है । श्रद्धा और विश्वास से आरती करने पर भगवान बालाजी कृपा करते हैं और साहस व शक्ति प्रदान करते हैं।
🌸 🌺 🌸 🌺 🌸

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

shastrianand701@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें (0)
3/related/default